IPL 2025 :- RR vs CSK 30 मार्च शाम 7:30 PM गुवाहाटी के बरसापारा के मैदान मे खेला जायेगा।
RR vs CSK Prediction 30 मार्च 2025 Match : चेन्नई की टीम राजस्थान पर भारी पड़ सकती है। दोनों टीमों के बीच अबतक 29 बार आमने सामने मैच खेला गया हैं। इनमें चेन्नई ने 16 और राजस्थान ने 13 मैचों में जीत का मजा लिया है। अब गुवाहाटी में राजस्थान जीत का खाता खोलने उतरेगी।
राजस्थान रॉयल्स की टीम रविवार को जब गुवाहाटी के मैदान पर उतरेगी तो उसे अपनी पहली जीत की होड़ होगी। यहां उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में सीएसके जीत की ट्रैक पर लौटने की आजमाइश करेगी।
- RR vs CSK Pitch Report:- राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में टक्कर होगी। जानिए, rr v csk के मैच की पिच रिपोर्ट
- बरसापारा में अब तक पांच आईपीएल मैच खेले गए हैं। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने दो मैच अपने नाम किए और गेंदबाजी करने वाली टीमों को भी दो जीत मिली हुईं है । एक मैच का नतीजा नहीं निकला। बरसापारा में सबसे ज्यादा रन स्कोर 199/4 है, जो RR ने 2023 में बनाया था। यहां सबसे कम स्कोर 142/9 है, जो DC ने बनाया है । गुवाहाटी में पहली पारी का औस्त स्कोर 138 है। इस मैदान पर सामान्य मुकाबले देखने को मिले हैं। बरसापारा में बड़े स्कोर खड़े करना आसान नहीं है। यहां बल्लेबाजों की तुलना में अक्सर गेंदबाजों का अधिक दबदबा रहता है। धीमी मानी जाने वाली पिच पर स्पिनर्स का जलवा देखने को मिल सकता है।
