शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके, how to earn money share market in hindi

 

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके

शेयर बाजार से हम कई तरीकों से रुपया कमा सकते हैं, कुछ आइडिया नीचे दिया गया हैं।

1.शेयर का भाव बढ़ने पर उसे बेचकर ज्यादा लोग रुपया कमाते हैं और यह तरीका सबसे ज्यादा फेमस है और भी कई तरीको से लोग रुपया कमाते हैं।

  • शोर्ट टर्म ट्रेडिंग (Short Term Trading)
  • इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading)
  • स्विंग ट्रेडिंग (Swing Trading)
  • लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग (Long Term Trading)

2. जब कंपनी को मुनाफा होता है तो वह अपने शेयर होल्डर्स को Dividend (लाभांश) यानी अपने लाभ का कुछ भाग देती है। इसके अलावा कंपनी शेयर के बदले कुछ बोनस भी देती है।

3. Intraday शेयर बाजार में आप शॉर्ट सेलिंग (Short Selling) करके रुपया कमा सकते हैं।

4. शेयर बाजार के दुसरे सेगमेंट में ट्रेडिंग करके भी आप पैसे कमा सकते हैं जैसे;ऑप्शन

  • फ्यूचर मार्केट ट्रेडिंग (Future Market Trading)

  1. ऑप्शन मार्केट ट्रेडिंग (Option Market Trading)

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके

ये कुछ तरीके थे जिनसे आप शेयर बाजार में निवेश करके रुपया कमा सकते हैं।

किसी भी कंपनी का शेयर कब खरीदना चाहिए?

शेयर कब खरीदना चाहिए ?

जब आप शेयर खरीदना और बेचना जान जाते हैं तो आपके मन में यह संदेह जरूर होता है कि आखिर किस समय शेयर को खरीदना चाहिए।

स्टॉक बाजार में किसी भी शेयर को खरीदने से पहले आपको इन बातो का ध्यान रखना चाहिए-

  • किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से खोज बिन यानि उस कंपनी के बारे मे पूरी जानकारी कर लें।

  • उस कंपनी के पिछले कुछ सालों के मुनाफे और नुकसान की लिस्ट देख लें।

  • उस कम्पनी के संपत्ति और कर्ज को अच्छे से देख लें।

  • उस कंपनी के Cash Flow statement के बारे में पता लगा ले।

  • कंपनी की बैलेंस शीट अच्छे से पढ़ लें।

  1. इसके अलावा कुछ वेबसाइट हैं जैसे: Economic Times,zee Business, CNBC TV 18, NDTV Profit, इनसे लगातार जुड़े रहें। इन पर आने वाली शेयर बाजार से जुडी खबरें देखेंते रहे

शेयर कब खरीदना चाहिए

जैसे - जैसे आपकी शेयर बाजार की जानकारी और अनुभव बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आप अच्छे से अच्छे मुनाफे वाले शेयर को खरीद पाएंगे।

Share market basic details in hindi: शेयर बाजार में बहुत सारे फ़्रॉड (धोखा धड़ी) भी होती हैं तो जो लोग यहाँ पर अपना जमा पूजी गवा देते हैं उसका सबसे बड़ा कारण जानकारी और अनुभव की कमी होता है। अगर आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपके अंदर धैर्य होना चाहिए नहीं तो आप यहां पर अपना काफी रूपये का नुकसान कर सकते हैं।

अगर आप शेयर बाजार में दिलचस्पी रखते हैं तो आपने हर्षद मेहता scam case और केतन पारेख scam के बारे में तो जरूर सुना होगा। कुछ सालों पहले पहले ही हर्षद मेहता scam पर एक वेब सीरीज “Scam 1992” आई थी जो कि काफी ज्यादा लोकप्रिय हुई। इस वेब सीरीज को देखने के बाद जो लोग शेयर बाजार की मूल जानकारी भी नहीं थी वो भी जानने लग गए।

शेयर बाजार में निवेश करने से पूर्व इसके बारे में अच्छे से जान लें कि शेयर बाजार काम कैसे करता है, इसके अलावा शेयर बाजार के बारे में पूरी जानकारी और अनुभव प्राप्त कर लें उसके बाद ही भारतीय शेयर बाजार में कदम रखें।

जैसे आपने दुनिया के सबसे अमीर निवेशक Warren Buffett का नाम तो जरूर सुना होगा। उन्होंने अपनी लाइफ में अपना सारा रुपया शेयर बाजार में निवेश करके ही बनाया है और पिछले कुछ वर्षो से विश्व के Top 5 अमीर इंसानों में इनकी गिनती होती हैं।

और नया पुराने